ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए HONOR X9b लॉन्च करने जा रहा है। अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हट चुका है। कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि HONOR X9b स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हो रहा है।दरअसल HTech के सीईओ माधव सेठ ने HONOR X9b को लेकर लेटेस्ट जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है।
ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए HONOR X9b लॉन्च करने जा रहा है। अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हट चुका है।
कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि HONOR X9b स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हो रहा है।
कब लॉन्च हो रहा है HONOR X9b
HONOR X9b स्मार्टफोन 15 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। ऑनर का यह फोन यूजर्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एक्स्ट्रा ड्यूरेबिलिटी के साथ लाया जा रहा है।
जी हां, ऑनर का नया फोन HONOR X9b भारत का पहला ऐसा फोन होगा जो अल्ट्रा बाउंस डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। कंपनी इस फोन को Airbag टेक्नोलॉजी के साथ ला रही है।
कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले को लेकर यह खास तरह की टेक्नोलॉजी फोन को गिरने पर बचाने का काम करेगी। यानी यूजर को एक्सिडेंटल ड्रॉप को लेकर अब बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।