iQOO अगले महीने अपने लेटेस्ट फोन iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को टीज किया है जिसमें स्टोरेज और कैमरा से जुड़ी जानकारी सामित है। आपको बता दें कि इस फोन को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था। आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo का सब-ब्रांड iQOO अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro को 22 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी के आधिकारिक घोषणा से पहले ही कंपनी ने डिवाइस के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस को टीज कर दिया है।
बता दें कि कंपनी ने फोन के कैमरा और स्टोरेज को लेकर कुछ डिटेल्स प्रस्तुत की है। स्मार्टफोन पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि भारतीय वेरिएंट भी समान स्पेसिफिकेशंस के साथ ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशंस और स्टोरेज को लेकर कुछ जानकारी दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
iQOO Neo 9 Pro के फीचर्स
- iQOO ने Neo 9 Pro के स्टोरेज और कैमरा को लेकर कुछ जानकारी साझा की है, यहां हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे है।
- स्टोरेज की बाद करे तो ये डिवाइस दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आएगा , जिसमें 8GB + 256GB और 12GB + 256GB को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि 12GB + 256GB वर्जन ने AnTuTu बेंचमार्किंग परिणामों में 1.9 मिलियन अंक स्कोर किए है।
- इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा होगा, जो Vivo X100 में भी पेश किया गया है।