एपल अपने इन-डेवलपमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। हालांकि कंपनी फिलहाल इस व्हीकल को लॉन्च नहीं कर रही है। एक बार फिर एपल ईवी कार की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ा दी गई है। अपने ग्राहकों के लिए एक स्वायत्त ईवी (autonomous EV) लाने की कड़ी में एपल की ओर से यह फिर एक और बार की देरी है।
एपल अपने इन-डेवलपमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। हालांकि, कंपनी फिलहाल इस व्हीकल को लॉन्च नहीं कर रही है। एक बार फिर एपल ईवी कार की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ा दी गई है।
अपने ग्राहकों के लिए एक स्वायत्त ईवी (autonomous EV) लाने की कड़ी में एपल की ओर से यह फिर एक और बार की देरी है।
कब लॉन्च होगी एपल ईवी कार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल ईवी कार की लॉन्चिंग को कंपनी ने फिलहाल 2028 तक आगे बढ़ा दिया है। मालूम हो कि इससे पहले एपल व्हीकल को साल 2026 में लॉन्च किए जाने की खबरें थीं।
Level 2+ सिस्टम के साथ होगा ऑपरेट
रिपोर्ट्स की मानें तो एपल का व्हीकल Level 2+ सिस्टम के साथ ऑपरेट किया जाएगा। इस सिस्टम के साथ एक ही समय में व्हीकल ऑटोनोमस लेन सेंट्रिंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल कर सकेगा।
यह टायर लेवल 4 टेक्नोलॉजी से कुछ कदम नीचे है, जिसके साथ कार को सीमित परिस्थितियों में स्वायत्त रूप से चलाया जा सकता है।