भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने आगामी बाइक्स का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया है। जिसमें इनकी झलक भी देखने को मिली है। जो टीजर शेयर किया गया है उससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस बार बाइक को कॉस्मेटिक रूप से परिवर्तित करने वाली है। इसमें कई नए फीचर्स को भी अपग्रेड के तौर पर जोड़ा जा सकता है।

Bajaj के द्वारा पेश की जाने वाली चर्चित मोटरसाइकिल Pulsar की लोकप्रियता अलग ही स्तर की है और इस रेंज की पहचान को मजबूत करने के लिए कंपनी हर साल इसमें कुछ न कुछ नए बदलाव करती है। हर साल इसे छोटे मोटे बदलावों के साथ पेश किया जाता है। अब हाल ही में वाहन निर्माता की तरफ से 2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 को टीज किया गया है।

लॉन्च से पहले दिखी झलक

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने आगामी बाइक्स का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया है। जिसमें इनकी झलक भी देखने को मिली है। जो टीजर शेयर किया गया है उससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस बार बाइक को कॉस्मेटिक रूप से परिवर्तित करने वाली है। इसमें कई नए फीचर्स को भी अपग्रेड के तौर पर जोड़ा जा सकता है।

मिलेगा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

जो टीजर जारी किया गया है उसमें जो हेलमेट है उस पर कॉल और मैसेज आईकन दिखाई पड़ता है। इससे उम्मीद है कि इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान किया जाएगा।

बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा। राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए वॉइस इनेबल और मैसेज अलर्ट दिया जाएगा। बता दें वर्तमान में जो बाइक आती हैं उनमें सेमी डिजिटल कंसोल मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं होता है।