2024 Hyundai Creta Facelift के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट से 17.4 किलोमीटर/लीटर के माइलेज का दावा किया गया है। वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन से आप 17.7 किलोमीटर /लीटर का माइलेज अचीव कर सकते हैं। इसके फेसलिफ्टेड वर्जन को पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिला है और इसमें लगभग 19 फीचर्स शामिल है। आइए इसकी फ्यूल एफिशियंसी के बारे में जान लेते हैं।

Hyundai India ने Creta facelift को 11 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर एसयूवी के फ्यूल एफिशियंशी के आंकड़े भी पेश कर दिए हैं। 2024 Hyundai Creta पहले की तरह 115hp, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 116hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी।

ट्रांसमिशन ऑप्शन 

दोनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल मिलता है, लेकिन पेट्रोल और डीजल में क्रमशः CVT या टॉर्क कनवर्टर विकल्प भी मिलता है। टर्बो-पेट्रोल 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की आड़ में वापसी की है, जो केवल 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है। आइए, इसकी फ्यूल एफिशियंशी के आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।