Ather Energy का कहना है कि सर्विस क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसको लेकर एथर ने अपने टॉप-11 शहरों में 20 एक्सप्रेसकेयर सर्विस सेंटर के साथ परिचालन शुरू कर दिया है और ये संख्या मार्च 2024 तक 50 आउटलेट तक बढ़ जाएगी। एक्सप्रेसकेयर सेवा 125 से लेकर 150 रुपये के प्रीमियम पर आती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
Ather Energy ने अपने ग्राहकों के लिए नया ExpressCare Service Program शुरू किया है। ये एक क्विक सर्विस ऑप्शन है, जिसमें ग्राहक 60 मिनट में अपने ई-स्कूटर की सर्विस करा सकते हैं। आइए, इससे संबंधित पूरी डिटेल जान लेते हैं।
20 एक्सप्रेसकेयर सर्विस सेंटर शुरू
कंपनी का कहना है कि सर्विस क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसको लेकर एथर ने अपने टॉप-11 शहरों में 20 एक्सप्रेसकेयर सर्विस सेंटर के साथ परिचालन शुरू कर दिया है और ये संख्या मार्च 2024 तक 50 आउटलेट तक बढ़ जाएगी।
60 मिनट में होगी सर्विस
एथर का कहना है कि नई एक्सप्रेसकेयर पहल त्वरित और सुचारू सर्विस एक्सपीरिएंस के लिए ग्राहक के समय को प्राथमिकता देती है। इसमें 60 मिनट में पूरी सर्विस को पूरा करने के लिए स्कूटर पर एक साथ काम करने वाले दो कुशल तकनीशियन शामिल हैं।