बून्दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर मंगलवार को विधार्थी दिवस के रूप मे मनाते हुये संगोष्ठि आयोजित की गई। संगोष्ठि के मुख्य अतिथी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमित निम्बार्क, विशिष्ठ अतिथी राहुल सक्सेना रहे।
संगोष्ठि के दौरान मुख्य अतिथी अमित निम्बार्क व विशिष्ठ अतिथी राहुल सक्सेना ने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की 75 वर्ष की यात्रा के बारे मे अपने विचार छात्र छात्राओ के समक्ष रखे। इस दौरान जिला संयोजक धर्मेन्द्र चैहान ने नगर कार्यकारणी की घोषणा भी। इस दौरान घांसी लाल गुर्जर, नवीन, भूपेंद्र, अभिषेक, अमन, गोलू , यश, राजेंद्र, रोहित, उत्कर्ष, करण, राकेश, किट्टू, मोंटी, राहुल, अंजली, पायल, कुमकुम, काजल, खुशुबू आदि मौजूद रहे।