हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्टेड वर्जन को पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिला है और इसमें लगभग 19 फीचर्स शामिल है। इसका मतलब है कि हुंडई क्रेटा का ADAS किआ सेल्टोस के ADAS से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है। 2024 Hyundai Creta Facelift कुल 36 स्टैंडर्ड फीचर्स और 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। आइए पूरी डिटेल जान लेते हैं।
हुंडई ने भारत में अपनी पॉपुलर Creta SUV को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इच्छुक ग्राहक इसे 10,99,900 रुपये से लेकर 19,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। कंपनी ने अपडेटेड क्रेटा में नए डिजाइन के साथ कई फीचर्स पेश किए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
नई हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्टेड वर्जन को पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिला है और इसमें लगभग 19 फीचर्स शामिल है। इसका मतलब है कि हुंडई क्रेटा का ADAS किआ सेल्टोस के ADAS से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है। 2024 Hyundai Creta Facelift कुल 36 स्टैंडर्ड फीचर्स और 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
2024 Hyundai Creta Facelift के स्टैंडर्ड फीचर्स
प्री-फेसलिफ्ट संस्करण की तरह, 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भी छह एयरबैग से लैस है। अपडेटेड एसयूवी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ड्राइवर और पैसेंजर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, ड्राइवर एंकर प्री-टेंशनर, हाइट एडडस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, बैठने वालों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड सीट एंकर के साथ ISOFIX, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इनसाइड डोर ओवरराइड, इंजन इम्मोबिलाइजर, बर्गलर अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन आदि फीचर्स से लैस है। अपडेटेड एसयूवी स्टैंडर्ड फीचर के रूप में सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है।