सैमसंग का अपकमिंग इवेंट (Galaxy Unpacked event 2024) आज यानी 17 जनवरी को लाइव होने जा रहा है। यह इवेंट स्मार्टफोन में जनरेटिव एआई को लेकर खास होने वाला है।Galaxy S24 फोन को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी हार्डवेयर को लेकर अपग्रेड पेश कर सकती है। कंपनी नए गैलेक्सी फोन को लेकर हाई-रेजोल्यूश कैमरा वाइब्रेंट डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर में बदलाव पेश कर सकती है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सैमसंग का अपकमिंग इवेंट (Galaxy Unpacked Event 2024) आज यानी 17 जनवरी को लाइव होने जा रहा है। यह इवेंट स्मार्टफोन में जनरेटिव एआई को लेकर खास होने वाला है।

Galaxy Unpacked event एआई को लेकर होगा खास

Galaxy S24 फोन को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी हार्डवेयर को लेकर अपग्रेड पेश कर सकती है। कंपनी नए गैलेक्सी फोन को लेकर हाई-रेजोल्यूश कैमरा, वाइब्रेंट डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर में बदलाव पेश कर सकती है।

कंपनी ने गैलेक्सी एआई को गैलेक्सी डिवाइस के लिए comprehensive mobile AI experience का नाम दिया है। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी एआई कम्युनिकेशन, प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी से जुड़े फीचर्स को पेश करता है।

अब गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) का डेब्यू Galaxy S24 लाइनअप होने जा रहा है। इसके बाद से माना जा रहा है कि कंपनी के अपकमिंग फोन पुराने गैलेक्सी फोन से कई मायनों से अलग और खास होने वाले हैं।

एआई लाइव ट्रांसलेट कॉल फीचर था एक सैंपल

ध्यान हो, सैमसंग Galaxy AI को लेकर एआई लाइव ट्रांसलेट कॉल को पहले ही टीज कर चुका है। इस एआई फीचर के साथ कॉलिंग के दौरान रियल टाइम ऑडियो और टैक्स्ट ट्रांसलेशन की सुविधा पेश की थी।