रोहा के देवबाली में आज भोगाली बिहु के उपलक्ष में परम्परागत भैंसा युद्ध संपन्न होने के साथ ही दो भैंसों ने लगातार 18मिनट तक युद्ध किया।
भोगाली बिहु के उपलक्ष में अनुष्टित होने वाले परम्परागत भैंसा युद्ध पर नीति नियमों के तहत आयोजन करने के राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने पर भैंसों के गवालों और मालिकों में काफी उत्साह उमंग देखने मिलने के साथ ही आज प्रथम माघ में आहँतगुडी में 52वां भैंसायुद्ध व भोगाली उत्सव और रोहा देवबाली में कलंपरिया उदजापन समिति द्वारा17वां भैंसायुद्ध आयोजन हुवा।
देवबाली में विभिन्न क्षेत्रों से लाये गये १८जौडे भैंसों ने युद्ध करने के साथ ही एक जौडा भैंसों ने 17मिनट 54सेकेंड युद्ध किया।
साथ ही आज सुर्य देव उदय ना होने पुरा दिन कडाके की ठंड के बावजूद हजारों दर्शकों ने भैंसायुद्ध का लुफ्त उठाया ।