Rolls Royce Electric Car रोल्स-रॉयस के द्वारा आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया गया है कि इस गाड़ी को 19 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी अन्य मार्केट्स में पहले से उपलब्ध Phantom और Ghost के मध्य जगह लेगी। आगामी Spectre की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। आइए इसकी लॉन्च डेट के बारे में जान लेते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस भारत में जल्द एक प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ी लॉन्च करने वाली है। आगामी गाड़ी को इलेक्ट्रिक अवतार के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वाहन निर्माता की यह पहली ईवी होगी जो यहां लॉन्च की जाएगी। हाल ही में इस गाड़ी की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। हम यहां इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
लॉन्च डेट हुई कन्फर्म
रोल्स-रॉयस के द्वारा आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया गया है कि इस गाड़ी को 19 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी अन्य मार्केट्स में पहले से उपलब्ध Phantom और Ghost के मध्य जगह लेगी। आगामी Spectre की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 7-9 करोड़ के बीच बाजार में उतारा जाएगा।
V12 प्लेटफॉर्म का नहीं किया गया है यूज
रिपोर्ट्स की माने तो इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने के दौरान कंपनी के स्वामित्व वाले V12 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बल्कि इस गाड़ी में 4व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें जो मोटर लगी होगी वह सभी पहियों को पावर देने का काम करेगी।