सबसे पहले जानिए कि कार रेडिएटर फ्लश होता क्या है तो बता दें ये एक ऐसा कैमिकल का मिश्रण होता है जो रेडिएटर को साफ करने के काम आता है। जब हमारा इंजन चलता है तो उसमें फ्यूल जलता है और हीट उत्पन्न होती है। ऐसे में इसे ठंडा बनाए रखने के लिए रेडिएटर फ्लश काम में आता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
जब भी हम कहीं लंबी यात्रा करने की प्लानिंग करते हैं तो पहले सुनिश्चित करते हैं कि गाड़ी का परफॉर्मेंस सही हो और अन्य चीजें ढंग से काम कर रही हों। लंबी यात्रा पर जाने से पहले आपको अपनी गाड़ी को अच्छी तरह से सर्विस सेंटर जाकर चेक करवा लेना चाहिए।
आज हम यहां ऐसी ही एक जरूरी चीज के बारे में बताने वाले हैं जिसका कार मालिक को बेहद ख्याल रखना चाहिए। हम कार रेडिएटर के बारे में बात कर रहे हैं।
क्या है कार रेडिएटर फ्लश
सबसे पहले जानिए कि कार रेडिएटर फ्लश होता क्या है तो, बता दें ये एक ऐसा कैमिकल का मिश्रण होता है जो रेडिएटर को साफ करने के काम आता है। जब हमारा इंजन चलता है तो उसमें फ्यूल जलता है और हीट उत्पन्न होती है। ऐसे में इसे ठंडा बनाए रखने के लिए रेडिएटर फ्लश काम में आता है। इसे कूलेंट फ्लश के नाम से भी जानते हैं।
क्या हैं इसके फायदे
कार रेडिएटर हमारी कार के परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए काम में आता है। यह स्टेलिंग और जंग को हटाने के साथ ही कूलेंट के अंदर जमी हुई गंदगी को साफ करता है और इससे हीटिंग की प्रोब्लम काफी हद तक कम हो जाती है।