फ्लिपकार्ट की सेल में आपको Nothing Phone 2 पर 10000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि ई-कॉमर्स साइट ने इस फोन को अपने रिपब्लिक डे सेल में लिस्ट किया है। फीचर्स की बात करें तो नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट 50MP का प्राइमरी सेंसर और 4700mAh की बैटरी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
गणतंत्र दिवस पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए एक खास सेल लाया है। इस सेल के दौरान कस्टमर्स को कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस और स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
इसी सिलिसिले में नथिंग ने फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे 2024 सेल में अपने स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को लिस्ट किया है। इस फोन के 12GB रैम और 128 GB वेरिएंट पर ये डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको इसके सभी ऑफर्स और डिटेल्स के बारे में बताएंगे।
Nothing Phone (2) पर मिल रही छूट
- जैसा कि हम जानते हैं कि फ्लिपकार्ट की अपनी गणतंत्र दिवस बिक्री के साथ 14 जनवरी से शुरू होगी। इस सेल में नथिंग फोन (2) के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है।
- मिलने वाले ऑफर के मुताबिक, नथिंग फोन (2) की कीमत 44,999 रुपये है और आप इसे केवल 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं यानी आपको सीधे 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- इसके अलावा नथिंग ने ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने वाले आपको 2,000 रुपये की विशेष छूट भी मिल सकती है।
- कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत आपको 3,000 रुपये के बोनस डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट- डार्क ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है।