जानकारी हो कि चराई देव जिले के जिन जिन लोगो ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के अंतर्गत नए राशन कार्ड के लिए अपना अपना आवेदन किया था उनको आने वाले 16 जनवरी को चराई देव जिले के 94 नम्बर माहमरा विधान सभा समष्टि अंतर्गत जजली पाँच आली स्थित सांस्कृतिक गृह सभा मे नए राशन आवेदकों को राशन कार्ड वितरण किया जाएगा ।साथ आने वाले 18 जनवरी को चराई देव जिले के अंतर्गत 93 नंबर सोनारी विधान सभा समष्टि अंतर्गत भगवती प्रसाद बरुवा सोवर्णीय उच्चत्तर माद्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में नए चुने गए राशनकार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा इस बात की जानकारी चराई देव जिला जनसंपर्क अधिकारी ने एक प्रेसवार्ता के जरिये दिया है।