Itel ने अपने कस्टमर्स के लिए नया फीचर फोन लॉन्च किया है जिसे Itel Power 450 नाम दिया गया है। ये कंपनी का 2G हैंडसेट है जिसमें आपको USB टाइप C पोर्ट और 15 दिनों की स्टैंडबाय बैटरी मिलती है। इस फोन की कीमत 1500 रुपये से कम है। इसमें आपको 20 घंटे का टॉकटाइम मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Itel ने भारत में अपने नए फीचर फोन Itel Power 450 को लॉन्च किया है, जिसमें आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ और टाइप C पोर्ट मिलता है। जैसा कि हम जानते हैं कि ये एक फीचर फोन है, इसकी कीमत भी 1500 रुपये के कम है।
ये एक 2G हैंडसेट है, जिसमें कई खास फीचर्स मिलता है। आज हम आपको बताएंगे कि इस फोन में क्या खास है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Itel Power 450 की कीमत
- Itel Power 450 की कीमत 1,449 रुपये है। कंपनी ने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में Itel A70 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
- इस फोन को भारत में डीप ब्लू, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन जैसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह डिवाइस रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
-
Itel Power 450 के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- Itel Power 450 में आपको 2.4-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें QVGA रिजॉल्यूशन दिया गय है।
कॉलिंग बटन- इसमें आपको डी-पैड और एक बड़े टॉर्च बटन के साथ-साथ नेविगेशन और कॉलिंग बटन भी दिया हैं।
प्रोसेसर- इस फोन में आपको मीडियाटेक MTK6261D प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।