नई दिल्ली,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद आज प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल पर पलटवार करते हुए उन पर पिछड़े समाज को गाली देने का आरोप लगाया।

''राहुल गांधी को उनके भाषण पर हुई सजा''

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है। आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं तो राहुल गांधी 2019 में जो बोले थे, वह सोच समझ कर बोले थे। उन्होंने कहा था कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं?

''राहुल गांधी ने किया पिछड़े समाज का अपमान''

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज का अपमान किया था। आलोचना करने का अधिकार है, बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने गाली दी थी। वे अगर सोच-समझ कर बोलते हैं तो भाजपा ये मानती है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और भाजपा इसकी भर्त्सना करती है।

''राहुल गांधी ने आज फिर बोला झूठ''

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था। राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है।

''अपने फोन की चेकिंग क्यों नहीं कराई?''

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने शिकायत की थी कि उनके फोन में पेगासस है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहे जाने पर वह अपने फोन की 'चेकिंग' कराने नहीं गए, कहीं उनका फोन वास्तव में खराब तो नहीं हो गया। वह क्यों नहीं गए? वे वास्तव में डर गए थे।