स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Fire-boltt ने अपने कस्टमर्स के लिए अपना पहला रिस्टफोन पेश कर दिया है। जिसको फायर-बोल्ट ड्रीम कहा जा रहा है। ये फर्स्ट एवर एंड्रॉइड रिस्टफोन है जिसमें आपको एक रगुलर स्मार्टफोन की तरह हर संभव फीचर्स मिलते हैं। आप इसमें गूगल प्ले स्टोर की मदद से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Fire-Boltt ने अपना पहला रिस्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फायर-बोल्ट ड्रीम को बुधवार को पेश किया गया, जो एंड्रॉइड पर चलता है और 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट देता है। खास बात ये है कि आप इस फोन को पॉकेट में रखने के बजाय अपने कलाई पर बांध सकते है, जिससे आपको बारी फोन कैरी करने की परेशानी नहीं होगी।
कंपनी का यह भी कहना है कि यह किसी भी रेगुलर स्मार्टफोन की तरह काम करेगा, जिसमें आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से किसी भी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाएं भी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Fire-Boltt Dream की कीमत
- अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये तय की गई है। ये वेरिएंट आपको 12 स्ट्रैप कलर ऑप्शन में मिलता है, जिसमें एक्वा सर्ज, चेरी हग, कोरल ब्रीज, फॉरेस्ट फ्रिंज, फ्यूजन फ्लिकर और शैडो ग्लाइड कई विकल्प शामिल है।
- कंपनी आपको लिए फायर-बोल्ट ड्रीम कोको कॉउचर और मिडनाइट ग्रेस लेदर स्ट्रैप वेरिएंट भी पेश कर रही है, जिसकी कीमत 6,299 रुपये है।
- इसके अलावा आप इस डिवाइस को आयरिश ग्लैम, मिडनाइट स्टील और स्काई सिजल मेटालिक स्ट्रैप ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 6,499 रुपये तय की गई है।
- Fire-Boltt Dream रिस्टफोन को फायर-बोल्ट वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।