आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आने वाले 15 अगस्त को देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने वाले है उसके अवसर पर हर घर तिरंगा ले तहत असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आज कांग्रेस दल से सोनारी विधान सभा से रह  चुके पूर्व विधायक तथा असम के पूर्व मंत्री व असम प्रदेश कांग्रेस समिति के कोषाध्यक्ष शरद बोरकोटकी को गुवाहटी उलूबाड़ी  स्थित निवास स्थल पर पहुँच कर राष्ट्रीय पताका तिरंगा उपहार स्वरूप भेंट किए।