whatsApp अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स लाता रहता है। इसका एकमात्र उद्देश्य है कि वह अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस दे सकें। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसकी मदद से आप अपने मैसेज का थीम बदल सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने iOS बीटा टेस्टर्स को एडिट स्टिकर बटन का ऑप्शन दिया है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

WhatsApp के भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो अपनी जरूरत के हिसाब इस ऐप के अलग-अलग फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार अपने ऐप और इसके फीचर्स को नए डिजाइन और ऑप्शन के साथ अपग्रेड करती रहती है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए वॉट्सऐप ने फिर कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है। मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट ने बताया कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए थीम एक्सेंट चुनने का विकल्प ला रही है। इसके अलावा iOS बीटा टेस्टर्स के लिए कंपनी एडिट स्टिकर बटन का ऑप्शन ला रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • फीचर ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को आईओएस पर ऐप के लिए थीम एक्सेंट को अपने हिसाब से चुनने का ऑप्शन देगा।
  • इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में iOS पर ऐप के बीटा वर्जन पर ऐप का लुक को भी बदल दिया है। अब आपको इसके UI में कुछ हिस्सों पर हरा रंग दिखाई देगा।
  • उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही नए अपडेट के साथ यूजर्स को पांच थीम कलर का विकल्प देगी , जिसे वे अपने हिसाब से चुन सकेंगे। फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है।
  • WABetaInfo की मानें तो वॉट्सऐप में कुछ ऐसे कोड शामिल हैं जो यह दर्शाते हैं कि यूजर को जल्द ही UI के कुछ हिस्सों को थीम में नए कलर चुनने में सक्षम होंगे।