Tata Punch EV पांच अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें स्मार्ट स्मार्ट+ एडवेंचर एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ शामिल है। आगामी सब-फोर मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी चार मोनोटोन और पांच डुअल-टोन एक्सटीरियर रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी। Tata Punch EV एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 300 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करती है जिसे 600 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
Tata Motors ने बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी Punch EV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले, घरेलू वाहन निर्माता ने आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए 21,000 की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसकी वेरिएंट डिटेल्स सामने आई हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Tata Punch EV के वेरिएंट्स
टाटा पंच ईवी पांच अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ शामिल है। आगामी सब-फोर मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी चार मोनोटोन और पांच डुअल-टोन एक्सटीरियर रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।