OPPO Reno 11 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। इस सीरीज मे दो फोन शामिल किए गए है। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा की सुविधा मिल सकती है। रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज के फोन की शुरुआती कीमत 28000 रुपये से शुरू हो सकती है।

स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाती जा रही है, जिसके चलते मार्केट लगातार बढ़ रही है। ऐसे में OPPO ने भी बाजार में अपने प्रीमियम सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हम OPPO Reno 11 सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo की इस सीरीज में दो डिवाइस होंगे, जिसमें OPPO Reno 11 प्रो और OPPO Reno 11 को शामिल किया गया है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कब लॉन्च होगा फोन?

  • OPPO के फ्लैगशिप फोन को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसके बारे में पहले ही जानकारी दे दी है।
  • OPPO ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि Reno 11 सीरीज भारत में 12 जनवरी को लॉन्च होगी। इसके अलावा एक टिपस्टर ने एक्स के पोस्ट के माध्यम से बताया कि इसकी कीमतें भी ऑनलाइन सामने आ गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।