पीड़ित इंजीनियर का नाम अविनाश कृष्णनकुट्टी कुन्नुबारम है जो कि पेश से आईटी इंजीनियर हैं। अविनाश की उम्र 40 वर्ष है। अविनाश को एक अनजान नंबर से पिछले साल मार्च में मैसेज मिला था जिसमें दावा किया गया था कि कुछ ऑनलाइन टास्क पूरा करके वे एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

साल 2023 साइबर स्कैम से भरा रहा और अब 2024 की शुरुआत भी स्कैम के साथ ही हुई है। पुणे में एक इंजीनियर को ठगों ने अपना शिकार बनाया है और उसके बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपये निकाल लिए हैं। इंजीनियर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने सोशल मीडिया पर दिखे एक लिंक पर क्लिक किया।

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित इंजीनियर का नाम अविनाश कृष्णनकुट्टी कुन्नुबारम है जो कि पेश से आईटी इंजीनियर हैं। अविनाश की उम्र 40 वर्ष है। अविनाश को एक अनजान नंबर से पिछले साल मार्च में मैसेज मिला था जिसमें दावा किया गया था कि कुछ ऑनलाइन टास्क पूरा करके वे एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

अविनाश ने लिंक पर क्लिक किया और कुछ टास्क पूरे किए। इसके बदले अविनाश को पैसे भी मिले, लेकिन समय के साथ चीजें बदलीं और अविनाश को झटका लगा। शुरुआत में पैसे मिलने के बाद अविनाश का भरोसा बढ़ता गया और फिर अविनाश ने अधिक काम के लिए पैसे इंवेस्ट करना शुरू किया

अविनाश ने पेड टास्क के लिए कुल 20.32 लाख रुपये निवेश किए। इसके बाद अविनाश को अहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया। इसके बाद अविनाश ने पैसे वापस लेने के लिए बहुत प्रयास किए लेकिन विफल रहा। उसके बाद अविनाश ने 3 जनवरी को साइबर पुलिस में इसकी शिकायत की है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

अविनाश ने जो गलती की वो आप ना करें

सबसे बड़ी और पहली गलती अनजान नंबर पर भरोसा करना है।

  1. दूसरी गलती अनजान वेब लिंक पर क्लिक करना है।
  2. तीसरी गलती पैसे इंवेस्ट करना है।
  3. चौथी गलती ढेर सारे पैसे इंवेस्ट करना है।