फरीदाबाद। मोबाइल पर काफी देर से गेम खेल रही महिला से उसकी आठ साल की बेटी ने मोबाइल मांगा तो वह भड़क गई। बच्ची को पीटने के बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से महिला आसपास की कॉलोनी में चर्चा का विषय बनी हुई है। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतका की पहचान मवई गांव निवासी राधा के रूप में हुई है। करीब 10 साल पहले उसकी शादी कृष्ण नाम के युवक से हुई थी। बेटी के जन्म के बाद से महिला बसेलवा कालोनी में अपनी मां के घर रह रही थी। पति से उसका दहेज का केस चल रहा है। राधा के पिता मूलचंद ने बताया कि बुधवार को किसी काम ने बाहर गए थे। पत्नी सुशीला ने बताया राधा काफी देर से मोबाइल पर गेम खेल रही थी। आठ वर्ष की इकलौती बेटी शिवानी ने गेम खेलने की जिद की और मां राधा से मोबाइल मांगने लगी। इतनी सी बात को लेकर राधा भड़क गई और बेटी को पीटने लगी। महिला ने मोबाइल फेंक दिया और बेटी से कहा ‘मैं मर जाती हूं, तू खूब गेम खेलना ’ राधा को गुस्से में देख मां सुशीला अपनी पोती शिवानी को लेकर घर के बाहर बैठ गई। कुछ देर बात पता लगा राधा ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। काफी देर तक जवाब न आने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। राधा का शव घर की छत में लगे गाटर में चुन्नी से बनाए फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने मौके पर जाकर शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
गेम खेल रही महिला से बेटी ने मोबाइल मांगा तो कर ली खुदकुशी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/01/nerity_6ebdb3a88834c85d44ddd20bf61d8826.jpg)