Samsung अपनी प्रीमियम सीरीज को लेकर पहले ही चर्चा में है। ऐसे में कंपनी अपने एक मिड रेंज डिवाइस यानी Samsung Galaxy A55 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी और 20Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। बता दें कि इस फोन के कलर ऑप्शन और डिजाइन सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम जिस फोन की बात कर रहे हैं, वो Samsung Galaxy A55 5G है। इसे सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए जल्द ही ला सकती है।
बता दें कि A55 पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A54 का सक्सेसर है, जिसमें आपको 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 6.4-इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। अब अगर गैलेक्सी A55 की बात करें तो इसे कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। इसमें डिवाइस की डिजाइन और कलर का अंदाजा लगता है।
Samsung Galaxy A55 5G डिजाइन
- मीडिया रिपोर्ट में इस डिवाइस का रेंडर डिजाइन सामने आया है, जिसमें फोन के कलर के साथ डिजाइन को भी पेश किया गया है।
- ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- काला, हल्का नीला और गुलाबी में उपलब्ध होगा और इसमें फ्रेम मेटैलिक फिनिश होने की उम्मीद है।
- सैमसंग गैलेक्सी A55 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसे फ्लैश लाइट के साथ पेश किया जाएगा।
- इस फोन में दाहिनी तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ भी दिए गए है।