चीन का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टोयोटा की पॉपुलर कार Land Cruiser LC300 के समान दिखने वाली एक इलेक्ट्रिक कार है। इसमें लैंड क्रूजर से इंस्पायर्ड डिजाइन ग्रिल हेडलाइट्स और फॉग लाइट हाउसिंग दी गई है। टोयोटा क्रूजर की इस कॉपीकैट की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
चीन की एक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी की चोरी सामने आई है। दरअसल, एक चीनी कार कंपनी ने Toyota Land Cruiser LC300 की डिजाइन के तर्ज पर इलेक्ट्रिक कार बनाई है और इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दोनों कारों पर एक नजर डालने पर आप स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं कि चीनी ईवी निर्माता क्या दोहराने की कोशिश कर रहा है। एक ओर Toyota LC300 की इंडियन एक्स शोरूम कीमत 2.10 करोड़ रुपये है और कॉपीकैट काफी चीपर और घटिया क्वलिटी की नजर आ रही है।
Toyota LC300 की कॉपीकैट
चीन का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टोयोटा की पॉपुलर लैंड क्रूजर एलसी 300 के समान दिखने वाली एक इलेक्ट्रिक कार है। इसमें लैंड क्रूजर से इंस्पायर्ड डिजाइन ग्रिल, हेडलाइट्स और फॉग लाइट हाउसिंग दी गई है।