कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, महिला के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

महिला ने यौन उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराई शिकायत

दरअसल, महिला ने यौन उत्पीड़न को लेकर बैलहोंगल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने कहा कि वह अपनी कृषि भूमि पर अतिक्रमण के मामले में अदालत में गई थी। जब वह अपने घर वापस लौट रही थी तो तभी बस स्टॉप पर अचानक 25 से 30 लोगों ने हमला कर दिया।

हमलावरों ने खींचे महिला के बाल

महिला का आरोप है कि हमलावरों ने उनके बाल खींचे और निजी अंगों को भी छुआ। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने मुझे बस स्टॉप से खींचा और पंचायत कार्यालय में बंद कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पैसे और मोबाइल भी छीन लिया गया। साथ ही कुछ दस्तावेजों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर लेने के बाद जाने दिया गया।

20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने केस को बेलगावी महिला पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया है।