Lava के एक 5G स्मार्टफोन को अमेजन पर एक शानदार डील के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। अगर आप यहां से इस फोन को खरीदते हैं तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है। फोन में पावर के लिए बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा जैसी खूबियां दी जाती हैं। यहां इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

अगर आप कम बजट में कोई नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Lava Agni 2 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। देसी कंपनी के इस फोन को अमेजन पर शानदार डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। हम यहां इस पर दिए जा रहे सभी डिस्काउट्स की डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। आइए जान लेते हैं।

Lava Agni 2 5G ऑफर की डिटेल

लावा के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 23 प्रतिशत की अच्छी छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन की असली कीमत 25,999 रुपये है। लेकिन ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 19,999 रुपये रह जाती है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस पर लगभग 6,000 रुपये की बचत हो रही है।

एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

OneCard Credit Card से भुगतान करने पर ग्राहकों को 1,200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है और इस पर नो-कॉस्ट-ईएमआई का भी विकल्प मौजूद है।

इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप अमेजन की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करते हैं,तो आपको पुराने फोन के लिए 18,450 रुपये तक की कीमत मिल सकती है।