Maruti Suzuki अपनी eVX एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री मारेगी और इसके 2024 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस साल की शुरुआत में टाटा ने पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपने सीएनजी अवतार में पेश किया था औ
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर लगातार इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑटोमेकर की ओर से अगले साल कई अफोर्डेबल EVs पेश की जाएंगी। इनमें Tata Punch EV से लेकर Maruti Suzuki eVX जैसे नाम शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki अपनी eVX एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री मारेगी और इसके 2024 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसको 2023 की शुरुआत में हुए Auto Expo 2023 में पेश किया गया था। डायमेंशन की बात करें, तो Maruti Suzuki eVX पहले से मौजूद ग्रैंड विटारा के लगभग समान है। eVX की अनुमानित सीमा लगभग 550 किमी है और इसे 60 kWh बैटरी पैक दिया गया है।