OnePlus अपने कस्टमर्स के लिए लेटेस्ट फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम OnePlus 12R की बात कर रहे हैं जिसे OnePlus 12 के साथ 23 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। बता दें कि ये डिवाइस भारत के साथ साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप में भी पेश किया जाएगा। इसमें आपको 100W चार्जिंग सपोर्ट 5500mAh की बैटरी और 16GB रैम की सुविधा मिलती है।
काफी लंबे इंतजार के बाद वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 12R की लॉन्च डेट शेयर कर दी है। बता दें कि इस डिवाइस को OnePlus 12 के साथ 23 जनवरी को लॉन्च की जाएगी।
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। बता दें कि ये चीन में लॉन्च होने वाले फोन OnePlus Ace 3 का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जो 4 जनवरी को चीन में लॉन्च होने वाला है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।
दो कलर ऑप्शन में आएंगे ये फोन
- अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन -आयरन ग्रे और कूल ब्लू आएगा।
- इसके अलावा डिवाइस में एक अलर्ट स्लाइडर भी मिल सकता है, जो फोन की बाई तरफ उपलब्ध है।
- कंपनी ने यह भी साफ किया कि अलर्ट स्लाइडर ऑनलाइन गेमिंगके दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए फोन को एक नया एंटीना सिस्टम की तरह सपोर्ट करेगा।
-
इस दिन आएगा फोन
- जैसा कि हम बता चुके है कि OnePlus 12R को 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये फोन भारत के अलावा उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में जारी किया जाएगा।
- ये पहली बार है कि ‘R’ ब्रांडिंग के साथ आने वाले वनप्लस फोन भारत के अलावा अन्य देशों में भी लॉन्च हो रहे हैं।
OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस
- इस स्मार्टफोन में आपके 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा मिल सकती है।
- वनप्लस 12R के कुछ फीचर्स लॉन्च के पहले ही ऑनलाइन सामने आ गए है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा।