महाराष्ट्र के पुणे सिटी के विमान नगर इलाके में सिंबायसिस कॉलेज के पास कम से कम 10-12 एलपीजी सिलेंडर फट गए। अंडर-इंस्ट्रकशन साइट पर करीब 100 सिलेंडर को अवैध तरीके से रखा गया था। उनमें से 10 सिलेंडर आग लगने से फट गए।
Maharashtra: पुणे में सिंबायसिस कॉलेज के पास बड़ा हादसा, अवैध तरीके से रखे 100 एलपीजी सिलेंडरों में से 10 फटे
