"मरावे परी नेत्ररुपी उरावे" इस उक्ती के नुसार टिळक वार्ड हिंगणघाट की निवासी श्रीमती स्व.राधिकाबाई मधुकरराव ठाकरे  (वय 82) इनका आज दिनांक 26-12-2023 को वृद्धापकाल से निधन हुआ। . 
इस वक्त विविध सामाजिक संघटना ओ से जुड़े ऋणानुबंध साथ ही सामाजिक, पर्यावरण, रक्तदान, नेत्रदान शिबीर  व वैद्यकीय मदत जैसी विविधांगी क्षेत्र में अत्यंत अग्रेसर रहने वाले और स्वकृती से समाज के आगे आदर्श रखने वाले श्री जय भवानी माता बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था मार्गदर्शक व जेष्ठ सदस्य गुणवंतभाऊ ठाकरे व त्यांचे जेष्ठ बंधूद्वय जयंतभाऊ, अनंताभाऊ, व यशवंतभाऊ ने अपने आई के नेत्रदान का निर्णय लिया।
सावंगी (मेघे) के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण रुग्णालय के नेत्रविभाग की टिम ने आकर  नेत्रदान का कार्यक्रम किया। ठाकरे परीवारने लिए इस समाजोपयोगी व आदर्श निर्णय पर संस्था ने तथा सभी स्तर से उनका आभार व्यक्त किया गया गया।
समाज में नेत्रदान के प्रती किए जा रहे जागृती के लिए समाधान व्यक्त किया जा रहा है।