विजिबिलिटी के बावजूद लेन में ड्राइव करना बहुत आवश्यक है और कोहरे की स्थिति में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। कम विजिबिलिटी की स्थिति में हमेशा ओवरटेक से बचना चाहिए। कोहरे की स्थिति में सामने चल रहे वाहन को फॉलो करना एक अच्छा आईडिया है लेकिन ऐसे में ध्यान रखें कि दोनों गाड़ियों के बीच एक डिस्टेंस रहे।

घने कोहरे ने एक बार फिर उत्तर भारत के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से लेकर हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की तलहटी तक सुबह और शाम में कोहरे की लंबी चादर बिछ जाती है। ऐसे में सड़कों पर ड्राइव करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। अपने इस लेख में हम आपके लिए इसको लेकर कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं।

हमेशा लेन में ड्राइव करें

विजिबिलिटी के बावजूद, लेन में ड्राइव करना बहुत आवश्यक है और कोहरे की स्थिति में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। कम विजिबिलिटी की स्थिति में हमेशा ओवरटेक से बचना चाहिए। इसके बजाय, जितना संभव हो एक लेन में ही गाड़ी चलाने का प्रयास करें। सिंगल या टू-लेन सड़क के मामले में दाईं ओर बने रहने का प्रयास करें, क्योंकि बाईं ओर लोग अपने वाहन को पार्क करके भी छोड़ देते हैं। 

उचित दूरी बनाए रखें

कोहरे की स्थिति में सामने चल रहे वाहन को फॉलो करना एक अच्छा आईडिया है, लेकिन ऐसे में ध्यान रखें कि दोनों गाड़ियों के बीच एक डिस्टेंस रहे। अगर आपके आगे चल रहे वाहन ने एकदम से ब्रेक लगा दी, तो ऐसे में टक्कर लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सलाह है कि दोनों वाहन के बीच पांच सेकंड या फिर 50 मीटर का अंतर बनाया रखें।