बाड़मेर । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण हेतु अयोध्या से अक्षत कलश हर गांव गली तक पहुंच रहे हैं। इसी श्रंखला में शनिवार को ग्राम कगाऊ में अक्षत कलश का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों व ग्रामीणों ने स्वागत किया। छगन हिंदुस्थानी कगाऊ ने बताया कि ये बड़े ही हर्ष का विषय हैं कि श्री राम जी की जन्मभूमि से इस छोटे से गांव तक चावल आए हैं जो हर घर तथा हर व्यक्ति तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि घर घर अक्षत वितरण का कार्यक्रम एक जनवरी से सात जनवरी सात दिन तक चलेगा जिसमें हर व्यक्ति हनुमान बनकर अक्षत वितरण में भाग लेगा।
इस अवसर पर जोगाराम कड़वासरा, भूराराम प्रजापत, गणेश सोनी, करनाराम सोनी, मुकेश सारस्वत, भेरूलाल, लूणाराम परिहार, चेनाराम कड़वासरा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे व श्री रामचंद्र जी के जयकारों के साथ गांव को गुंजायमान कर दिया।