चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से योजनाओं की जानकारी घर- घर तक पहुंचाने वाली आशा सहयोगिनीयो को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार सेवाओ से मुक्त करने के निर्देश है | बालोतरा शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा सहयोगिनी भगवती ने भी 60 वर्ष तक अपनी सेवाये विभाग को दी, जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि भगवती आशा बालोतरा शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड संख्या 23 में अपनी सेवाये दे रही थी, जिनको 30 नवम्बर को 60 साल की उम्र होने पर विभाग द्वारा इनको सेवाओ से प्रथक किया गया, आशा सहयोगिनी राज्य कर्मचारी नहीं होकर मानदेव सेवाकर्मी है, इसे यादगार पल बनाने के लिए सेवानिवृत कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नाहटा जिला अस्पताल बालोतरा में किया गया, इन्होने आशा के रूप में 16 साल 3 माह एवं 23 दिन विभाग को अपनी सेवाएँ दी | भाटी ने बताया कि चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आशा सहयोगिनियों को कार्यों के बदले प्रेरक राशि का भुगतान किया जाता है। आशा पूर्ण रूप से अस्थायी एवं स्वैच्छिक सेवा भावना से कार्य करने वाली कार्यकर्ता है। राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित सरकार की प्रत्येक योजना का प्रचार- प्रसार कर महिलाओं, बच्चो एवं आमजन को लाभान्वित कराने में आशा सहयोगिनी की भूमिका अहम होती है। जिला समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले में 60 वर्ष पूर्ण करने वाली आशाओ का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जा रहा है, इससे पूर्व में दो आशाओ का विदाई समारोह कार्यक्रम किया जा चूका है, जिला स्तर से इसकी नई पहल की गई है, आशा द्वारा अपना अधिकांश समय आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओ को पहुचाने में दिया जाता है, इसे यादगार बनाकर इस समारोह का आयोजन किया गया एवं आशा स्वयं के अपने जीवन के अनमोल समय एवं किये गये कार्यो को अन्य आशाओ के साथ साँझा कर अनुभव से लाभान्वित करना है | इस समारोह के दोरान आशा भगवती ने कहा की मेने अनेको माताओ एवं बच्चो की जान बचाई है, सेवानिवृति के बाद भी में माँ एवं बच्चो की देखभाल हेतु समय समय पर जागरूक करती रहूगी | आशा भगवती को जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी एवं डीपीएम् एनयुएचएम अरविन्द सांगवा द्वारा यादगार स्वरूप प्रमाण पत्र दिया गया | कार्यक्रम के दोरान बीएचएस सोरभ, पीएचएस भगवानचंद, पीएचएम रमेश कुमार, बालोतरा शहरी क्षेत्र की आशा, एलएचवी, एएनएम एवं आशा भगवती के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे |