बाड़मेर। नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर के निर्देशन व अधिशाषी अभियंता नरसिंह चौधरी के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट की सीएपीपी यूनिट द्वारा परियोजना के तहत किया जा रहे विकास कार्यों में आमजन को जागरूक करने, परियोजना कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्थानीय लोगों की शंकाओं के समाधान हेतु समूह बैठक का आयोजन किया गया व माइक्रो प्लानिंग के माध्यम से जनसहभागिता सुनिश्चित की।
कार्यक्रम में जयपुर से आरयूआईडिपी की सीएपीपी यूनिट के डिप्टी टीम लीडर अनिलसिंह ने जन सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परियोजना के सफल संचालन में आमजन का सहयोग आवश्यक है। जेंडर स्पेशलिस्ट चिरंजीलाल ने परियोजना कार्य में महिलाओं की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा व माइक्रो प्लानिंग के महत्व के बारे में बताया। कैप यूनिट बाड़मेर से सहायक सामाजिक विकास अधिकारी श्रवण बंजारा ने शहर में परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी।
बैठक का आयोजन भील बस्ती में किया गया जिसमें 25 महिला व 15 पुरुषों ने भाग लिया कार्यक्रम में वार्ड पार्षद गोविंदजी भील द्वारा सहयोग प्रदान किया।