Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी 4 जनवरी को Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Redmi Note 13 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि यह MediTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा।

 Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi इन दिनों भारत में अपनी पॉपुलर नंबर सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अगले महीने Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी चीन में इस सीरीज के स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन 4 जनवरी को लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने अपकमिंग Redmi Note 13 Pro+ 5G के कुछ स्पेक्स टीज किए हैं।

Redmi Note 13 Pro+ 5G: क्या होगा खास

  • कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन MediTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
  • इसके साथ ही रेडमी का यह स्मार्टफोन 1.5K रेज्योलूशन वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एंट्री करेगा।
  • रेडमी के अपकमिंग फोन के रियर पैन की बात करें तो इसमें फ्यूजन डिजाइन और वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा।
  • अपकमिंग Redmi Note 13 Pro+ 5G में हीट मैनेजमेंट के लिए 4000mm² VC चैंबर दिया जाएगा।
  • रेडमी के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी, जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।