भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये तक है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इंडियन मार्केट में टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है। इस कार में फीचर्स के तौर पर 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑटो एसी मिलता है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक पंच और नेक्सन है। वाहन निर्माता कंपनी ने नेक्सन को साल 2017 में लॉन्च किया था। इसके बाद पंच को 2021 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में पंच जब से मार्केट में लॉन्च हुई है तब से ये लोगों को ये काफी अधिक पसंद आ रही है। इसके फीचर्स और बजट के कारण। इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जिसके कारण इसे पसंद किया जाता है। टाटा की ये दोनों ही कारें सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है।
नेक्सन और पंच
Tata Nexon
भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये तक है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) का ऑप्शन भी है।
टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग कार में से एक है। बीते नवंबर में पंच की सेल टाटा नेक्सन के लगभग बराबर ही है। इन दोनों के ब्रिकी आंकड़ों में काफी अंतर रहा है। नवंबर 2023 में Tata Nexon की 14,916 यूनिट्स बिकीं जबकि नवंबर 2022 में 15,871 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं नवंबर 2023 में Tata Punch की 14,383 यूनिट्स बिकीं जबकि नवंबर 2022 में 12,131 यूनिट्स बिकी थीं।
वहीं सालाना आधार पर पंच की सेल बढ़ी है और नेक्सन की घटी है। इन आंकड़ों के साथ नवंबर महीने में टाटा नेक्सन सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है और टाटा पंच सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है।