चीन में एपल के आईफोन पर प्रतिबंध की कार्रवाई तेज हो गई है। नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि देश भर में चीनी एजेंसियों और राज्य समर्थित कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से एपल आईफोन और अन्य विदेशी डिवाइस को काम पर लाने से मना किया है। ये कदम स्थानीय साफ्टवेयर का प्रयोग और घरेलू सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

चीन ने एपल आइफोन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। देशभर की कंपनियों और सरकारी एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों से एपल आइफोन और विदेशी डिवाइस लेकर काम पर नहीं आने को कहा है।

करीब एक दशक से चीन विदेशी तकनीक पर निर्भरता कम करने में जुटा है। स्थानीय साफ्टवेयर का प्रयोग और घरेलू सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को प्रोत्साहित करने को कहा है।

ब्लूमबर्ग न्यूज ने अपने समाचार में कहा कि आठ प्रांतों में विभिन्न सरकारी फर्मों और विभागों ने हाल के महीनों में अपने कर्मचारियों को स्थानीय ब्रांड रखने का निर्देश दिया है। एपल ने चीन में प्रतिबंध के बारे में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।