रेडक्रॉस राजस्थान के अध्यक्ष ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में की सहभागिता
बून्दी। बाणगंगा स्थित नृसिंह आश्रम में बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति, बूंदी द्वारा आयोजित किए जा रहे षष्ठम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में रविवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी राजस्थान के अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने केसरी नंदन हनुमान जी महाराज के दरबार में सहभागिता करते हुए हनुमान चालीसा पाठ किया।
इस दौरान राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि यह आश्रम दो महान संतों की तपोभूमि रही है, उनके आशीर्वाद से यहां पिछले 7 वर्षों से चल रहे अनवरत रामायण पाठ और पिछले 6 वर्षों से संचालित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ से यह आश्रम आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बन चुका है। यहां आकर मुझे शान्ति का अनुभव हुआ।
इससे पूर्व नृसिंह आश्रम पहुंचने पर बिरला का आश्रम से जुड़े भरत शर्मा व बजरंग जन कल्याण एवम आध्यात्मिक समिति, बूंदी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने साफा व भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि इस दौरान बंटी गौतम, कालू कटारा, मोहित शर्मा, दुर्गाशंकर राठौर, चेतन पंचोली, आदित्य शर्मा, बंटी पंचोली, मनीष तिवारी, गणेश दाधीच आदि मौजूद रहे।