काफी समय से चर्चा में रहे वीवो के लेटेस्ट प्रीमियम फोन Vivo X100 सीरीज को ग्लोबल मार्केंट में पेश कर दिया गया है। बता दें कि ये डिवाइस 47105 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। इस डिवाइस में आपको 16GB तक रैम 5400mAh की बैटरी 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। कंपनी नें इस डिवाइस को Vivo X90 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है।

फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, 5400mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आज हम यहां इस डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो आइये शुरू करते हैं।

Vivo X100 की कीमत

  • कीमत की बात करें तो X100 को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी चीन में कीमत 3,999 युआन यानी लगभग 47,105 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • वहीं X100 Pro को 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत 4,999 युआन यानी लगभग 59,685 रुपये हो सकती है।
  • दोनों फोन स्टार्टरेल ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें कि दोनों फोन की ग्लोबल प्राइस अभी सामने नहीं आई है।