ठंड के मौसम में बाइक का देरी से स्टार्ट होना एक आम बात है। बस आपको इसके लिए कुछ आम टिप्स के बारे में पता होना चाहिए। जब भी आपकी बाइक स्टार्ट न हो तब आपको बाइक के लिए सबसे आसान ट्रिक धक्का लगाना होता है। किसी की मदद से या फिर थोड़े ढलान पर पहले गियर के अलावा किसी भी गियर में स्टार्ट कर सकते हैं।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

सर्दी का मौसम चल रहा है। ऐसे में कभी-कभी बाइक के स्टार्ट होने में दिक्कत होती है। जिसके कारण काफी समय लग जाता है और आप जिस काम के लिए जा रहे होते हैं उसमें भी आपको लेट हो जाता है। लेकिन ठंड के मौसम में बाइक का देरी से स्टार्ट होना एक आम बात है। बस आपको इसके लिए कुछ आम टिप्स के बारे में पता होना चाहिए। इससे आपकी बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाएगी

बाइक को किक से करें स्टार्ट

मौसम ठंडा होने की वजह से कई बार इंजन के अंदर मौजूद ऑयल ठंडा हो जाता है। जिसके कारण बाइक सुबह-सुबह स्टार्ट नहीं होती है। स्टार्ट करने में परेशानी होती है। जब आप बाइक को स्टार्ट करें तो सेल्फ का इस्तेमाल न करके किक का इस्तेमाल करें। सेल्फ के मुकाबले इंजन को अधिक पावर के साथ सर्कुलेट करती है और बाइक जो है वो जल्दी स्टार्ट हो जाती है।