एक्सीटेंडल टच का मतलब फोन पर ऐसे टच से समझ सकते हैं जिसे आप अपनी मर्जी से नहीं करते हैं। यह फोन न चलाने की स्थिति हो सकती है। अक्सर फोन को जब बैग पर्स या पॉकेट में रखा जाता है तब ऐसा हो सकता है कि फोन पर ऐप्स अपने आप रन होने लगें। इसी स्थिति के लिए गैलेक्सी फोन यूजर्स को एक खास डिस्प्ले सेटिंग मिलती है।

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब पॉकेट या बैग में रखा फोन अपने आप चलने लगा हो? अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।

लगभग हर स्मार्टफोन आज के समय में टच करने के साथ चलाया जाता है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है जब फोन बिना टच किए ही चलने लगता है। ऐसा एक्सीडेंटल टच की वजह से होता है।

 
 
 

क्या होता है एक्सीटेंडल टच

एक्सीटेंडल टच का मतलब फोन पर ऐसे टच से समझ सकते हैं जिसे आप अपनी मर्जी से नहीं करते हैं। यह फोन  न चलाने की स्थिति हो सकती है। अक्सर फोन को जब बैग, पर्स या पॉकेट में रखा जाता है तब ऐसा हो सकता है कि फोन पर ऐप्स अपने आप रन होने लगें।

सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर को इसी एक्सीडेंटल टच के लिए एक खास सेटिंग की सुविधा देता है। गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर हैं तो फोन में इस सेटिंग को चेक किया जा सकता है।

गैलेक्सी फोन में ऑन करें ये सेटिंग