स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर का एलान किया है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स एआई-जनरेटेड इमेज को क्रिएट और शेयर कर सकेंगे। एआई-जनरेटेड इमेज के लिए स्नैपचैट यूजर्स को कैमरा बटन के साथ ही एक AI बटन नजर आएगा।
स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर का एलान किया है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स एआई-जनरेटेड इमेज को क्रिएट और शेयर कर सकेंगे।
कैसे काम करेगा स्नैपचैट का नया फीचर
एआई-जनरेटेड इमेज के लिए स्नैपचैट यूजर्स को कैमरा बटन के साथ एक "AI" बटन नजर आएगा। यहां कुछ सिंपल प्रॉम्प्ट या कीवर्ड दर्ज करने के साथ एआई का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कंपनी की कहना है कि एआई-जनरेटेड इमेज पूरी तरह से यूजर के इनपुट पर बेस्ड होंगी। फीचर के साथ एआई जनरेटेड इमेज को दोस्तों के साथ शेयर भी किया जा सकेगा।
बता दें, स्नैपचैट एआई-जनरेटेड इमेज क्रिएट और शेयर करने का यह फीचर फिलहाल पेड यूजर्स के लिए पेश हुआ है। यह फीचर Snapchat+ यूजर इस्तेमाल कर सकेंगे।
पेड यूजर्स को मिलेगा और भी बहुत कुछ
बता दें, स्नैपचैट ने अपने पेड यूजर्स के लिए इमेजिनेटिव जनरेटिव एआई सेल्फी ड्रीम्स (imaginative Generative AI selfies) में भी नए बदलावों को पेश किया है।
कंपनी का कहना है कि ड्रीम्स का इस्तेमाल दोस्तों के साथ पहले से ज्यादा मजेदार होगा। कंपनी प्लस सब्सक्राइबर्स को 8 ड्रीम्स का फ्री पैक हर महीने उपलब्ध करवाएगी।