नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार वापसी की है। बीजेपी ने 115 सीटें हासिल कर तमाम अनुमानों को खारिज कर दिया। बीजेपी की वापसी के साथ ही पांच साल बाद गहलोत सरकार की विदाई हो गई है। उधर, राजस्थान में बीजेपी की जीत के साथ ही पार्टी के एक प्रत्याशी का संकल्प पूरा हो गया है।दरअसल, बीजेपी की टिकट पर शाहपुरा से चुनाव लड़े उपेन यादव ने एक संकल्प लिया था। उन्होंने संकल्प लिया था कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही वह चप्पल पहनेंगे। हालांकि, उपेन खुद चुनाव हार गए, लेकिन उनका संकल्प पूरा हो गया। उपेन शाहपुरा में तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर कांग्रेस के मनीष यादव की जीत हुई। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल रहे। उपेन को कुल 11,233 वोट मिले थे।उपेन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में वह चप्पल पहनते दिख रहे हैं। उपेन ने लिखा कि 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करके मैने एक संकल्प लिया था कि जब तक बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा। उपेन ने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के साथ ही भाजपा की सरकार बनने का मेरा संकल्प पूरा हो गया है।

कौन हैं उपेन यादव?

उपेन राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष हैं। कई सालों से वह बेरोजगारों के लिए सरकारों से लड़ाई लड़ते रहे हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। उपेन ने राजस्थान के अलावा दिल्ली और यूपी समेत कई अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन किए हैं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस के खाते में 69 सीटें ही आई हैं।