भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी। भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और राजस्थान में भाजपा के महामंत्री हैं।बता दें कि राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है।
Rajasthan CM: कौन हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा? जिनके नाम पर भाजपा विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2023/12/nerity_b906e2d9bd5017cb5d74c12ebb88bf43.jpg)