हाल ही में Google Messages के 1 बिलियन यूजर पूरे होने पर गूगल ने पेश किए 7 नए फीचर्स को रोलआउट किया है। इसी कड़ी में गूगल अपने यूजर के लिए एक और नए फीचर को जल्द रोलआउट कर सकता है। गूगल मैसेज में यूजर्स को बहुत जल्द मैसेज एडिटिंग की सुविधा मिल सकती है। कंपनी फिलहाल इस तरह के फीचर पर काम कर रही है।
अगर आप भी गूगल मैसेज (Google Messages) का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। गूगल मैसेज में बहुत जल्द आपको वॉट्सऐप चैटिंग ऐप वाला एक फीचर मिलने वाला है। दरअसल, हम यहां मैसेज एडिटिंग फीचर की बात कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने यूजर्स के लिए मैसेज एडिटिंग फीचर पर काम कर रही है। बता दें कि गूगल मैसेज में इस तरह के फीचर (message editing feature) को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी।
मैसेज एडिटिंग फीचर कैसे करेगा काम
दरअसल, मैसेज एडिटिंग फीचर की मदद से यूजर को ऐसे मैसेज ठीक करने की सुविधा मिलती हैं, जिन्हें भेजा जा चुका है। कई बार मैसेज टाइपिंग को लेकर कुछ टाइपो या गलतियां हो जाती हैं, इस तरह के मैसेज को भेजने के बाद इन्हें ठीक करना मुश्किल होता है।
हालांकि, वॉट्सऐप पर मैसेज में गलती करने पर इसे एडिट भेजने के बाद भी एडिट करने की सुविधा मिलती है। इसी तरह गूगल मैसेज में भी इस तरह का फीचर लाया जा रहा है।
मैसेज एडिटिंग फीचर के साथ यूजर को मैसेज भेजने के कुछ समय तक ही एडिटिंग की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप में यह टाइम लिमिट 15 मिनट है।