टाटा ने अक्टूबर में अपनी एसयूवी सफारी का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया था। इस एसयूवी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है।अब इसके स्मार्ट (O) वेरिएंट देश भर के सभी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।टाटा सफारी फेसलिफ्ट को बाहर से पूरी तरह से बदल दिया गया है।इस कार में 2.0 लीटर का क्रियोटेक डीजल इंजन मिलता है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी टाटा ने अक्टूबर में अपनी एसयूवी सफारी का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया था। इस एसयूवी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों काफी दमदार है। लेकिन अब इसके स्मार्ट (O) वेरिएंट देश भर के सभी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।
सफारी फेसलिफ्ट वेरिएंट
भारतीय बाजार में सफारी फेसलिफ्ट के स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A, और एक्म्प्लिश्ड+ मिलते हैं। टाटा सफारी फेसलिफ्ट को बाहर से पूरी तरह से बदल दिया गया है। अपडेटेड सफारी में नई चौड़ाई वाली एलईडी डीआरएल और निचले बम्पर पर मुख्य हेडलैंप यूनिट और 19 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। वहीं इसमें पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार भी है, जो टेल-लैंप को वेलकम और गुडबॉय के समय जलती है।
कीमत और फीचर्स
अब बात डीलरशिप पर पहुंचने वाले स्मार्ट (O) वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 16.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में आपको फीचर्स के तौर पर सीट हाइट एडजेस्टेबल, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, 60:40 डिवाइडेड सेकंड लाइन सीट्स ,6 एयरबैग, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM, थ्री लाइन AC वेंट ,कनेक्ट एलईडी डीआरएल और टेल लाइट्स, टीपीएमएस और बॉस मोड भी मिलता है।