नई दिल्ली। इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) ने एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है, जिसमें स्वास्थ्य पेशेवरों और मरीजों को पेन किलर मेफ्टल (Meftal) की प्रतिकूल रिएक्शन की निगरानी करने की सलाह दी गई है। आम तौर पर यह दर्द निवारक दवा मासिक धर्म में ऐंठन के दौरान और गठिया के लिए उपयोग की जाती है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ड्रेस सिंड्रोम का खतरा

मेफेनैमिक एसिड पेन किलर दवा रुमेटीइड गठिया, ऑस्टियोआर्थराइटिस, हल्के से मध्यम दर्द, सूजन, बुखार और दांत दर्द के उपचार में prescribed की जाती है। IPC ने अपनी चेतावनी में कहा कि इसके इस्तेमाल से ईोसिनोफिलिया और DRESS सिंड्रोम के लक्षण दिखाई देते हैं। ड्रेस सिंड्रोम में त्वचा में रैशेज, दाने वगैरह हो जाते हैं। कई बार इसके बेहद गंभीर दुष्परिणाम हो सकते है

30 नवंबर को जारी अलर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य पेशेवरों, मरीजों/उपभोक्ताओं को सलाह गई है कि वे संदिग्ध दवा के उपयोग से जुड़ी उपरोक्त प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (एडीआर) की संभावना पर बारीकी से नजर रखें।