iQOO भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iQOO 12 को लॉन्च करने तैयारी में है। इस डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। बता दें कि यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है जिसे इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि इस डिवाइस को पहले ही थाईलैंड मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।
स्मार्टफोन मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर रोज नई टेक्नोलॉजी के कारण कस्टमर्स को आए दिन नए अपडेट्स मिलते हैं। बता दें कि iQOO 12 के भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। बता दें कि इस सीरीज को पहले ही तीन देशों में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि iQOO 12 सीरीज पिछले महीने चीन में लॉन्च हुई थी और अब इसने ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर ली है। फिलहाल इसे थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसके बाद कंपनी में इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी तक ली है।
iQOO 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ ग्लोबली लॉन्च होने वाला पहला फोन बन गया है। जिसे 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसके बाद यह भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाला फोन बन जाएगा।
iQOO 12 की कीमत
- iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। इस फोन को दो वेरिएंट 12GB रैम और 16GB रैम में उपलब्ध होंगे। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 52,999 रुपये होगी।
- वहीं 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 57,999 रुपये बताई गई है।