Oppo लगातार Reno सीरीज के सभी डिवाइस के लिए लगातार Android 14 आधारित ColorOS 14 को पेश कर रहे हैं। अब नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी Oppo Reno 10 Pro+ के लिए नए अपडेट को ला रही है। इससे 5000 यूजर्स को फायदा मिल सकता है। आइये जानते हैं कि आप इसे कैसे हासिल कर सकते हैं।

Oppo भारत के टॉप स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है, जो अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग बजट के फोन बनाता है। जैसा कि हम जानते हैं कि Oppo लगातार अपनी रेनो सीरीज के लिए ColorOS 14 अपडेट ला रहा है।

Oppo रेनो 10प्रो+ स्मार्टफोन के लिए लगातार बीटा अपडेट लाने के बाद, कंपनी आखिरकार भारत में स्टेबल ColorOS 14 आधिकारिक अपडेट जारी कर रही है। हालांकि इसके लिए यूजर्स आवेदन करना होगा। वहीं Oppo रेनो 10 प्रो ColorOS 14 दूसरा बीटा अपडेट को पाने की तैयारी में है। इस प्रोग्राम का फायदा केवल पहले 5000 यूजर्स को ही होगा।

Oppo रेनो 10 प्रो+ को मिलेगा अपडेट

  • एक महीने पहले Oppo ने ColorOS 14 की घोषणा की थी , जिसके बाद अब इसे Oppo रेनो 10 प्रो+ के लिए भी जारी किया जा रहा है।
  • भारत में यूजर्स अपडेट पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
  • ऐसे मिलेगा लेटेस्ट अपडेट 

    • यूजर्स को अपनी डिवाइस पर ColorOS का लेटेस्ट स्टेबल वर्जन (CPH2521_13.1.1.408(EX01)/CPH2521_13.1.1.407(EX01)) डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
    • इसके बाद डिवाइस डेटा का बैकअप लें, क्योंकि इसमें कुछ बग हो सकते हैं।
    • इसके अलावा नए ColorOS 14 बिल्ड को स्मार्टफोन हार्डवेयर के साथ कस्टमाइज होने में कुछ समय लगता है।
    • इसके बाद यूजर सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं > उपरी-दाएं कोने में 3 डॉट पर टैप करें, और Trial Versions चुनें > ‘ऑफिशियल वर्जन’ चुनें और अपडेट करें।